हापुड़: गोल मार्किट में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान कहासुनी

0
138








हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की टीम ने मंगलवार को हापुड़ के गोल मार्केट में जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई जिससे अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम ने सड़क पर कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों को जमकर सबक सिखाया। चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हापुड़ का गोल मार्केट का रास्ता अतिक्रमण के कारण बेहद तंग हो गया है। यहां पर आने जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की है। पहले तो नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी। अल्टीमेटम के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो टीम को जेसीबी लेकर मैदान में उतरना पड़ा। इस दौरान लोगों ने नगर पालिका की टीम पर गंभीर आरोप लगाए। जगह-जगह व्यापारियों से कहासुनी भी हुई। कर निर्धारण अधिकारी सुभाष भारतीय, निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर गोल मार्केट पहुंचे और अतिक्रमण पर जमकर कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदारों से टीम की कहासुनी भी हुई। हालांकि टीम ने बांस बल्लियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को गिरा दिया।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 8979824365




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here