जगत के कल्याण के लिए नौ धुनों की अग्नि तपस्या कर रहे हैं तपस्वी
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शकरपुर में सिद्ध बाबा मंदिर पर संत रामदास बाबा द्वारा चिलचिलाती धूप में नौ धुनों की अग्नि तपस्या चल रही है। 31 मई से शुरू हुई यह तपस्या 10 जून तक चलेगी। संत रामदास महाराज ने बताया कि जगत के कल्याण के लिए यह तपस्या की जा रही है। 10 जून को मेला और 11 जून को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में दूरदर्राज के भक्त शकरपुर धाम सिद्ध बाबा मंदिर पर पहुंचकर दर्शन करेंगे। बाबा संत रामदास ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्ध बाबा मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। यहां पर सिर्फ गांव के ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

