आईजीएल के अतिरिक्त महाप्रबंधक आईआईए की बैठक में हुए शामिल, गिनाए पीएनजी गैस कनेक्शन के फायदे

0
124









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईआईए हापुड़ चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंहल की अध्यक्षता में मंगलवार को सोसाइटी भवन धीरखेडा़ में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पी०एन०जी० गैस के कनेक्शन लगाने वाली कंपनी आईजीएल के अतिरिक्त महाप्रबंधक राजकुमार सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। ‌राजकुमार सिंह ने बताया कि एनजीटी के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के लिए 1 अक्टूबर से 2024 से डीजल जेनरेटर पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है तथा एनजीटी इसके स्थान पर पी०एन०जी० चालित जेनसेटों को एक अच्छे विकल्प के रूप में चुन रही है। सिंह ने बताया आईजीएल के द्वारा इस समय आईआईए के सदस्यों को पी०एन०जी० गैस के इंडस्ट्रियल कनेक्शन लेने पर मीटर चार्ज व रेगुलेटर चार्ज में पूर्ण छूट दी जा रही है जो लगभग दो लाख होती है तथा उनसे कोई भी मासिक या फिक्स शुल्क नहीं लिया जाता है। साथ ही राजकुमार ने पी०एन०जी० गैस के कनेक्शन लेने की ‌प्रकिया को बहुत सरल एवं विस्तारपूर्वक समझाया। बैठक में सचिव पवन‌ शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, संजीव जुनेजा, नीरज गुप्ता, सुनील जैन, मुदित बंसल, निशांत जैन, सरजीत सिंह, सचिन अग्रवाल, लोकेश गोयल, अक्षय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल तथा अन्य उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here