पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने किया थाना धौलाना का औचक निरीक्षण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को थाना धौलाना का आकस्मिक निरीक्षण किया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक अचानक थाना धौलाना पहुंचे और उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, साफ-सफाई व कार्यालय के अभिलेखों आदि को चैक किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,साथ ही कहा कि गुंडों के साथ नरमी न बरती जाए।वारंटियों,वांछित अपराधियों, नशे के सौदागरों,जुआरियों,शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान जारी रखा जाए।
अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123