हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ : बाइक गिरने के विरोध पर नगर के फ्रीगंज रोड एक जिम के बाहर कुछ आरोपितों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ओम विहार आवास विकास कालोनी के नितिन शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे वह फ्रीगंज रोड गया था। अपनी बाइक एक जिम के बाहर खड़ी की। वापस जिम के पास पहुंचा तो उसकी बाइक गिरी मिली। इस पर पीड़ित ने वहां खड़े मोहल्ला तगासराय के आरुष त्यागी, अंतरिक्ष त्यागी, शशांक त्यागी और एक अज्ञात व्यक्ति से इसके संबंध में पूछा। इससे गुस्साए आरोपितों ने गाली अभद्रता कर दी। विरोध पर आरोपितों ने उसे बेरहमी से पीटा। कोतवाली प्रभारी • निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457