युवक के साथ मारपीट कर तोड़ा दांत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मार-पिटाई का मामला सामने आया है। इस दौरान युवक का दांत टूट गया। युवक ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर पर चिनाई का काम चल रहा है। रविवार को युवक मिस्त्री के घर उन्हें बुलाने के लिए गया जिसके बाद आरोपी पीड़ित के साथ गाली-गलौच करने लगे। युवक द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ लाठी-डंडो से मारपिटाई शुरू कर दी जिसके बाद युवक अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग गया। इस दौरान पीड़ित का दांत टूट गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
