500 रुपए के चक्कर में महिला पर किया जानलेवा हमला
हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में बीती रात दबंगों द्वारा उधार दिए 500 रुपए न मिलने पर घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया और महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसका उपचार मेरठ के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सपनावत निवासी लोकेश ने बताया कि उसकी मां जयवंती ने एक महीने पहले कुछ लोगों से 500 रुपए उधार लिए थे। दबंग लगातार तकादा कर रहे थे। मामला बुधवार की रात का है जब आरोपियों ने सख्ती से रुपए का तगड़ा किया तो महिला ने पैसे देने में असमर्थता जताई जिसके बाद आरोपी आग बाबूला हो गए और उन्होंने महिला पर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। महिला के बेटे लोकेश ने थाने में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
