
महायोजना को रफ्तार देने के लिए 52 हफ्तों के लिए चार विशेषज्ञों की टीम होगी नियुक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण महा योजना 2031 को रफ्तार देने के लिए 52 हफ्तों के लिए चार विशेषज्ञों की टीम नियुक्त करेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। HPDA के प्रभारी सचिव अमित कादयान ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है जो नवंबर महीने के मध्य में जाकर पूरी होगी। इन विशेषज्ञों के लिए के जरिए प्राधिकरण क्षेत्र में बेहतर विकास कार्य कर सकेगा।
प्राधिकरण की महा योजना 2031 लागू हो चुकी है। हापुड़ और पिलखुवा के लिए योजना फिलहाल लागू है जबकि गढ़मुक्तेश्वर का क्षेत्र अभी महायोजना 2031 में शामिल नहीं हुआ है। बेहतर विकास करने के उद्देश्य से विशेषज्ञ रखे जाएंगे जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158

























