
भैंसा दौड़ कराने पर 16 बुग्गियां जब्त, नौ युवक गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है लेकिन सख्ती व प्रतिबंध के बावजूद भी कुछ लोग भैंसा दौड़ करा रहे हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन की टीम ने मंगलवार को 16 भैंसा-बग्गियों को जब्त कर लिया और नौ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मेरठ-गढ़ हाईवे 709 ए और हाईवे 9 पर सोमवार की रात जमकर भैंसा दौड़ हुई। इस दौरान बवाल भी काटा। कील वाले डंडे भी बरामद हुए। टीम ने कार्रवाई करते हुए सिंभावली और गढ़ क्षेत्र में 16 भैंसा-बुग्गियों को सीज कर दिया। 9 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

























