
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की एन.एच.24 से बंगला वाला पीर होते हुए जरौठी जूनियर हाईस्कूल तक के चौड़ीकरण होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सोमवार को सड़क के चौड़ीकरण के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए की धनराशि लोक निर्माण विभाग हापुड़ को आवंटित करा दी जिससे विकास कार्य होंगे।
हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी और क्षेत्र में विकास की मांग की थी। इसके पश्चात धनराशि आवंटित की गई है। इस अवसर पर विधायक ने सीएम का आभार जताया।
























