
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा में चोरों ने दो परिवारों के बंद घरों को अपने निशाना बनाया। अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। गांव करीमनगर कॉलोनी निवासी अफसर अली ने बताया कि वह अपनी पत्नी रानी व आशु की पत्नी के साथ शुक्रवार को पिपलेड़ा साप्ताहिक बाजार में कपड़े बेचने गया था। शाम को जब वापस लौटा तो देखा कि कमरे के दरवाजे टूटे पड़े थे और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। इस दौरान चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। अलमारी खुली मिली और उसमें रखे रुपए में सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। इसके अलावा आशु की पत्नी जब अपने कमरे में पहुंची तो वहां भी सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने आलमारी से नकदी और चांदी के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
























