
बच्चे की श्वास नली में फंसे पेच को बिना सर्जरी बाहर निकाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां 1 वर्षीय बालक ने खेलते-खेलते गलती से लोहे का पेच निगल लिया। यह पेज बच्चे की श्वास नली में फंस गया जिसके बाद चिकित्सक ने बिना किसी ऑपरेशन के एंडोस्कोपी की मदद से सफलतापूर्वक पेच को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों की जान में जान आई और उन्होंने चिकित्सक का धन्यवाद किया।
बुलंदशहर की बीवी नगर निवासी सुभाष का एक साल के बेटे को गले में परेशानी होने पर चिकित्सक के यहां हापुड़ लेकर पहुंचे। हापुड़ की गढ़ रोड़ पर स्थित ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव जैन के यहां उपचार करने पहुंचे परिजनों को जब असलियत बताई तो उनके होश उड़ गए। डॉक्टर संजीव जैन और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बच्चे की श्वास नली में फंसे पेच को एंडोस्कोपी का उपयोग कर सुरक्षित बाहर निकाला। इस प्रक्रिया में कोई सर्जरी नहीं हुई। इसके बाद चिकित्सकों का आभार जताया।
हापुड़: ग्लोब एजेंसीज दिल्ली रोड से छूट व एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदे वाहन: 9289923209

























