आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति ने फांसी लगाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड देहात के गांव श्यामपुर में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्ट मार्टम को भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव श्यामपुर का 60 वर्षीय विजय कुमार गन्ने का जूस आदि बेचकर परिवार का पालन कर रहा था।वह बीमारी के कारण आर्थिक तंगी भी झेल रहा था।शनिवार की सुबह वह फांसी फंदे पर झूलता हुआ मिला।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
