स्टार्टर चोर को एक साल 20 दिन की सजा व दस हजार रूपए अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड न्यायालय ने एक स्टार्टर चोर को एक वर्ष 20 दिन की सजा व दस हजार रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए ट्यूबैल से स्टार्टर व केबिल चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त को 01 वर्ष 20 दिन का कारावास व 10,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित कराया गया है।अभियुक्त जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव असराला का शमशेर है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
