सड़क पार कर रहा व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा, ट्रैक्टर ने कुचला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली के सामने सड़क पार कर रहा एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया है। मामले की जांच जारी है।
मामला शनिवार का है जब एक व्यक्ति कोतवाली के सामने सड़क पार कर रहा था। जैसे ही वह डिवाइडर पर चढ़ा तो सड़क पर गिर पड़ा। वहीं पीछे से आ रही टाइल्स से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली का समय पर ब्रेक ना लगने की वजह से वाहन व्यक्ति पर चढ़ गया जिसके चलते उसके हाथ और पैर कुचल गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया है। मामले की जांच जारी है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214