जनपद हापुड़ के मूल निवासी की मेरठ के सरधना में हत्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ौदा हिन्दुवान के मूल निवासी शिवम की मेरठ के सरधना के अक्खेपुर स्थित राधना तिराहे से करीब एक किमी दूर बदमाशों ने सारेशाम अगवा कर लिया। विरोध करने पर शिवम की गोली मारकर हत्या कर दी और चाकू से उसका गला भी रेत दिया। बदमाश शव को कार में डालकर ले गए और चार किलोमीटर दूर स्थित नहर के किनारे झाड़ियों में शव फेंक दिया। मेरठ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिवम उर्फ भूरा पिछले दो वर्षों से अपने जीजा विनीत निवासी अक्खेपुर मेरठ के यहां रह रहा था। शिवम, विनीत की राधना तिराहे पर खाद-बीज की दुकान का संचालन शिवम ही कर रहा था। शिवम गुरुवार की शाम 6:00 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। तभी एक किलोमीटर चलने के बाद आल्टो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और शिवम को अंदर खींचने का प्रयास किया। विरोध करने पर शिवम को गोली मार दी और गला भी रेत दिया जिसके बाद उसका शव फेंक कर आरोपी फरार हो गए।