Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को गांव वनखंडा में कुत्ते ने 12 लोगों को काटकर घायल कर दिया। इस दौरान ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और उपचार कराया।
गांव वनखंडा निवासी अनुज त्यागी ने बताया कि शाम करीब 7:00 बजे बस अड्डे पर सामान लेने के लिए गए थे। कुत्ते ने उनके पैर पर काट कर जख्मी कर दिया। इसके साथ ही आवारा कुत्ते ने मोहित, पवन, लवी, मोंटी, बबीता, विमला, अब्बास, सोनाथ समेत एक दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया। सभी अस्पताल पहुंचे और उपचार कराया। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्ते के साथ-साथ बंदरों का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

