हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जानी-मानी त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुचिका गुप्ता ने बताया कि होली पर रंगों से होली ना खेलें। यदि आप होली पर रंगों से परहेज करेंगे तो आप चिकित्सक के यहां जाने से बच सकते हैं क्योंकि आजकल होली के रंगों में मिलावट हो रही है जिससे कई बीमारियों का खतरा भी पनप रहा है। साथ ही स्किन के लिए भी यह हानिकारक है। 10 से अधिक वर्षों से त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में हापुड़ व मेरठ में लोगों की सेवा कर रही है। डॉक्टर रुचिका गुप्ता ने बताया कि लोगों को रंगों से एलर्जी हो सकती है। एलर्जी होने के कारण समय पर उपचार न मिले तो यह कैंसर का रूप भी धारण कर सकती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही ना करें और होली के रंग की वजह से यदि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

