खिलाड़ियों ने खेली होली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आई एम आई आर सी कॉलेज गढ़ भैना के खेल परिसर में खिलाड़ियों ने होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें डॉ राजेंद्र तोमर जी डायरेक्टर आई एम आई आर सी कॉलेज के निर्देशन में राष्टीय चॉकबॉल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा कैंप का आयोजन चल रहा था जिसमें खिलाड़ियों ने सर्व प्रथम अपने खेल परिसर में ग्राउंड पर पूजा करके होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें सर्व प्रथम नेशनल रेफरी सौरभ तोमर द्वारा ग्राउन पूजा करके होली मनाई जिसमें एकता का प्रतीक दिया गया की सभी को होली का पर्व सभी को मिल कर बनाना चाहिए और साथ ही बताया कि उत्तर प्रदेश की सब जूनियर टीम राष्टीय स्तर पर 20 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 तक महाराष्ट्र में आयोजित 15 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे
कार्यक्रम में प्रवेश चौधरी, दिव्या,अंशिका यादव,खुशबू,निधि सिसोदिया,गायत्री शाह, लवली सागर, आनसी सागर, शगुन, शैली,नंदनी, रितिका,राखी,सुहानी,आरती, काजल,पूजा, रुक्मणि, हेमलता, प्राची,
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

