खाद्य सामग्री के 24 नमूने जांच में फेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में दही, दूध, छाछ, पनीर, सरसों का तेल, मसाले, मिलावटी बिक रहे हैं। हाल ही में आई खाद्य सामग्री की रिपोर्ट में 24 नमूने जांच रिपोर्ट में अधोमानक पाए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने कुछ महीने पहले दीपावली और अन्य त्योहारों पर छापामार कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 12 मामलों में 2.80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
धौलाना के गांव सुखदेव पुर निवासी सलोचन के यहां से भैंस का दूध, पिलखुवा के तोमर पनीर भंडार से खोया, नगर के मोहल्ला गणेशपुरा में जतिन सिंह व मोहल्ला लज्जापुरी निवासी विजेंद्र कुमार के यहां से सरसों के तेल के नमूने, बाबूगढ़ में बिस्मिल्लाह ढाबा में पीसी लाल मिर्च, गांव वनखंडा में तुषार डेयरी से दही, कुचेसर चौपला पर मैसर्स पाल डेरी एंड स्वीट्स स्टेशन से मिश्रित दूध, एक ब्रांड की दही, रेलवे रोड पर अमरदीप कॉलोनी में बलदेव ग्रोवर के यहां से मूंगफली दाना, क्षीर ब्रांड का डबल टोंड फोर्टिफाइड मिल्क, दही व छाछ के नमूने लिए, गांधी विहार में सुमित शर्मा के यहां से पनीर, पिलखुवा में सचिन भंडार के यहां से बर्फी, ब्रजघाट में गोल्डन वैली फूड प्रोडक्ट के यहां से वेजिटेबल फैट का नमूना लिया गया था। सभी नमूने अधमोनक मिले हैं।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545

