टेक्सटाइल सिटी में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए 35 लाख से बनेगा नाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित टेक्सटाइल सिटी में जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा नाले का निर्माण कराया जाएगा और साफ-सफाई भी कराई जाएगी। सीवर लाइन की मरम्मत और रखरखाव का कार्य भी होगा। इन दोनों कार्य पर करीब 52 लाख 80 हजार रुपए का खर्चा आएगा।
हाल ही में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गॉड ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था। उद्यमियों की परेशानियों को देखते हुए विकास कार्य करने के निर्देश दिए थे। नाली का निर्माण व मरम्मत के साथ ही साफ-सफाई का काम 35.07 लाख रुपए से कराया जाएगा। इसके अलावा 17.75 लाख से सीवर लाइनों की साफ-सफाई मरम्मत का कार्य एक वर्ष करना होगा। प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि दोनों कार्यों के लिए टेंडर निकाले गए हैं।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731

