पैदल जा रहे बालक को स्कूटी ने मारी टक्कर, लाइव सीसीटीवी आया सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर में एक सात साल का बालक पैदल सामान लेने के लिए जा रहा था। तभी पीछे से आई स्कूटी ने बालक को टक्कर मार दी जिससे बालक के दोनों पैर में चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालक का उपचार चल रहा है। मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है।
हापुड़ के श्रीनगर के रहने वाले हेम प्रकाश शर्मा पुत्र हर स्वरुप शर्मा ने बताया कि 7 साल का बेटा कार्तिक शर्मा शुक्रवार को सामान लेने के लिए पैदल जा रहा था। तभी पीछे से आई लाल रंग की एक्टिवा ने कार्तिक शर्मा को टक्कर मार दी जिससे उसके दोनों पैरों में चोट आई है। इस दौरान दोनों ही सड़क पर गिर गए। बालक के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

