कर न चुकाने वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

0
446









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ उन बकायेदारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से गृह और जल कर जमा नहीं किया है। 10 वर्षों में हापुड़ के 867 भवन स्वामियों पर नगरपालिका का 2.80 करोड़ रुपए बकाया हो चुका है। एडीएम हापुड़ श्रद्धा शांडिल्यायन ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारियों को बकायेदारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे जो एडीएम को सौंपी जा चुकी है जिनके निर्देश पर सभी बकायेदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस के बाद भी उन्होंने कर जमा नहीं किया तो आरसी जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here