
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना बिजली घर से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति रविवार आज सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। मेन अड्डे पर लाइन चेंज का कार्य होगा जिसके चलते धौलाना, शौलाना, बासतपुर, लालपुर, नंदपुर, नारायणपुर, शिवाय नाटो की मढेया आदि इलाकों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

























