
जरौठी रोड के चौड़ीकरण हेतु पांच करोड़ स्वीकृत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के जरौठी रोड के चौड़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने पांच करोड रूपए स्वीकृत किए है।
बता दे कि कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने भेंट कर हापुड की विधानसभा क्षेत्र की एन.एच.24 से बंगला वाला पीर होते हुए जरौठी जूनियर हाईस्कूल तक के चौड़ीकरण को लेकर मुलाकात की थी।अब मुख्यमंत्री ने इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए की धनराशि लोक निर्माण विभाग हापुड़ को आवंटित करा दी गई है।हापुड विधायक ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वह हापुड क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























