
सड़क हादसे में घायल युवती के पिता ने कराई रिपोर्ट दर्ज
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हाफिजपुर के अंतर्गत गत 30 सितम्बर-2025 को हुए एक सड़क हादसे मे घायल एक युवती के पिता ने हापुड नगर कोतवाली में एक युवक के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गत 30 सितम्बर को एक युवती घर से ट्यूशन के लिए घर से निकली और रास्ते मे कोठी गेट हापुड का मंथन युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ बाइक पर ले उडा और नशीली टाफी खिलाकर बेहोश कर दिया।यह बाइक थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सडक हादसे का शिकार हो गई, जिस वजह से युवती बुरी तरह घायल हो गई। युवती का इलाज जारी है।युवती के पिता ने हापुड कोतवाली मे आरोपी मंथन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069
























