
श्री 108 नमोस्तु सागर जी महाराज 26 अक्तूबर को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आएगे
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज 26 अक्तूबर प्रातःकाल नमोस्तु भवन से अशोक कॉलोनी सुधीर जैन के यहाॅ जाकर 64ऋदि मगंल कलश की स्थापना के उपरांत श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर आ जायेगें।
27 अक्तूबर को सायंकाल 6 .30से आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर 48 मिनट का सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप तथा ‘ खुल जा सिमसिम ‘ आचार्य जी के सानिध्य मे होगें।इस कार्यक्रम के संयोजक जैन समाज के संरक्षक सदस्य सुधीर जैन रहेंगे।
28 अक्तूबर को प्रातःकाल आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से घट यात्रा निकलेगी तथा 28 अक्तूबर से 6 नवम्बर तक महाराज जी के सानिध्य मे सिद्ध चक्र विधान पाठ कि आयोजन होगा, 7 नवम्बर को महाराज जी का बिहार नोएडा के लिए होगा।
























