
गांव वैठ में हुई मारपीट की वीडियो सीसीटीवी में कैद
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में किसी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मार पिटाई भी की। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मामला रविवार का है जब शाम करीब 7:30 बजे दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दबंगों ने महिला को भी जमकर पीटा। लाठी-डंडे से पीटा और जमकर गाली-गलौज की। घटना से जुड़ी सीसीटीवी सामने आई है जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713


























