
हापुड़ में ग्रीन पटाखों की हुई बिक्री, आज भी लगी हैं दुकानें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की नवीन मंडी में रविवार को ग्रीन पटाखे की खूब बिक्री हुई। दिवाली को प्रदूषण रहित और सुरक्षित बनाने के लिए नवीन मंडी में रविवार और सोमवार आज पटाखे की बिक्री की अनुमति है। रविवार को पटाखों की खूब बिक्री हुई। सोमवार आज भी बिक्री होगी। नवीन मंडी में चिन्हित स्थल पर 15 लाइसेंस धारकों को सशर्त ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति दी गई। पटाखे की दुकान के संचालक सलमान ने बताया कि ग्रीन पटाखे की खूब बिक्री हुई।
बता दें कि शनिवार को डीएम अभिषेक पांडे की सख्ती के बाद तीनों तहसीलों में एसडीएम ने रविवार की सुबह लाइसेंस बनाएं। हापुड़ की नवीन मंडी में लगी पटाखे की दुकानों से खूब ग्रीन पटाखों की बिक्री हुई।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158






























