
मोबाइल झपटमार पुलिस ने दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने हाईवे किनारे खडी गाडियों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी के छह मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बरामद की है।
आरोपी दिल्ली के थाना गीता कालोनी के शास्त्री नगर का मनीष व बिजनौर के गांव भवानी पुर कालिया का अरस्लाम है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
हापुड़: ऋषभ चाप कॉर्नर से चखें इंडियन, चाइनीस, चाप, रोल्स का शानदार ज़ायका: 7248495020




























