एचपीडीए की सांठगांठ से मानक के विपरीत निर्माण

0
818









एचपीडीए की सांठगांठ से मानक के विपरीत निर्माण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की सांठगांठ से जनपद भर में अवैध व मानकों के विपरीत निर्माण हो रहा है। यह अवैध निर्माण एचपीडीए से अप्रुण्ड का बोर्ड टांग कर हो रहा है। ताजा मामला हापुड़ के रामलीला ग्राउंड के पास का है।

हापुड़ के रामलीला ग्राउंड के पास निर्माणाधीन एक तीन मंजिले व्यवसायिक भवन पर एक बोर्ड टंगा है जिस पर लिख है एचपीडीए से अप्रुण्ड (स्वीकृत) है यह बोर्ड ही कई प्रश्न खड़े करता है। क्या इस निर्माणाधीन भवन के पास पार्किंग की व्यवस्था है। वरना आए दिन ट्रैफिक जाम होगा। क्या एचपीडीए ने ऊपर की मंजिलों पर कई-कई फुट छज्जा निकाल कर हवा में अतिक्रमण करने की अनुमति दी है। क्या एचपीडीए के एरिया इंजीनियर ने मौके पर सर्वे करके अपनी रिपोर्ट विभाग में दाखिल की है कि निर्माण मानचित्र के अनुरुप हो रहा है। मानक के विपरीत निर्माण से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि इसके पीछे एचपीडीए की सांठगांठ है।

खास बात यह है कि कामर्शियल भवन के निर्माण में बेनामी रकम खपाई जा रही है और भवन निर्माण सामग्री पर जीएसटी की चोरी भी हो रही है।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here