हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सैनी महासभा ने एक कार्यकम का आयोजन किया। राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शिखा सैनी, उन्नति सैनी का सभी जगह पूरे उत्साह से सम्मान किया गया जिसमें सबसे पहले हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में पिलखुवा सैनी समाज अध्यक्ष हरिओम सैनी एडवोकेट, सोनू सैनी एडवोकेट सहित पिलखुवा की पूरी टीम की ओर से आर्थिक सहयोग देकर सम्मान किया गया। संस्था के संरक्षक जेपी सैनी सिकंदराबाद ने 5100/- रुपए देकर हौसला अफजाई की। डॉक्टर अजय सैनी की डॉक्टर धर्म पत्नी ने भी सम्मानित किया। सोनू सैनी ने अपनी टीम के साथ भव्य कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम छावनी सिमरौली में आयोजित किया गया।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
