अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर होंगे कार्यक्रम
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी की मंगलवार को हुई एक बैठक में जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि हम सभी के लिए यह हर्ष का विषय है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का यह जन्म शताब्दी वर्ष है और 25 दिसंबर को हर बार हम यह सुशासन के रूप में मनाते हैं परंतु इस बार पार्टी में यह तय किया है कि उनके जन्म का यह शताब्दी वर्ष होने के कारण पूरे वर्ष भर श्रद्धेय अटल जी के लिए पार्टी अलग-अलग प्रकार से कार्यक्रम करेगी इसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन सभी कार्यकर्ताओं से भेंट करनी है जिन्होंने अटल जी के कार्यकाल में कार्य किया था उनके साथ की जो स्मृति है उनका संकलन करना है यदि कोई कविता कोई लेख या कोई चित्र उनके पास हो जो अटल जी ने उन्हें दिया हो वह भी हमको अपने पास सन जोकर रखना है आगे आने वाले कार्यक्रमों में अटल विरासत सम्मेलन रहेगा जो की 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक चलेगा इस सम्मेलन का आयोजन हर जिले में किया जाएगा इसी प्रकार के कार्यक्रम पूरे वर्ष किए जाएंगे जिनकी समय रहते पार्टी से सूचना प्राप्त होगी इस अवसर पर जिला महामंत्री राजीव सिरोही मोहन सिंह अध्यक्ष कुणाल चौधरी हेमंत त्यागी राजीव शर्मा अनिरुद्ध कस्तला सुयश वशिष्ठ मौजूद रहे।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
