ऑटो के पीछे लटक कर यात्रा करने का एक और वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नियमों का पालन करने के लिए पुलिस व यातायात पुलिस कितने भी कदम उठा ले लेकिन लोग हैं कि बाज नहीं आते। अब ताजा मामला हापुड़ की दिल्ली रोड से सामने आया है जहां रामलीला ग्राउंड के पास एक ऑटो के पीछे लटक कर यात्रा करने का मामला प्रकाश में आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिससे यातायात नियमों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
ऑटो के पीछे लटक कर यात्रा करने के मामले लगातार सामने आते हैं। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑटो के पीछे लटक कर यात्रा करना जानलेवा साबित हो सकता है। जरा सा संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती है। ऐसे में इस तरह की यात्रा पर अंकुश लगना चाहिए।
मोना ड्रीम गैलरी से कपड़े खरीदने पर पाएं 50% तक छूट: 9927143205
