
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ का चुनाव 13 नवंबर को होगा। बार एसोसिएशन में एल्डर्स कमेटी की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से 13 नवंबर को आगामी चुनाव होना तय हुआ है। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष रामनिवास सिंह, सचिव विकास कुमार त्यागी ने बताया कि वार्षिक चुनाव के लिए बैठक का आयोजन हुआ था। बैठक में चुनाव को लेकर लंबी चर्चा हुई। आगामी चुनाव के लिए सर्वसम्मति से 13 नवंबर की तिथि तय की गई है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संदीप कुमार त्यागी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह को बनाया गया है। नामांकन पत्र, नामांकन पत्रों की जांच आदि की तिथि चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी घोषित करेंगे।























