गढ़: जर्जर हो चुके भवनों के निर्माण की तैयारी

0
122








गढ़: जर्जर हो चुके भवनों के निर्माण की तैयारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील में बनें भावन जर्जर हालत में पहुंच गए हैं जिनका निर्माण होगा। इसके लिए तहसीलदार ने तहसील का मुआयना किया और जिलाधिकारी को पत्राचार किया है। उम्मीद है कि जल्द ही जर्जर भवनों से निजात मिलेगी।

तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील मुख्यालय में कार्यालय के पीछे की ओर कुछ आवास बने हुए हैं जो काफी पुराने और जर्जर स्थिति में है। उन्होंने बताया कि जर्जर भवनों का दोबारा से निर्माण और कुछ स्थानों पर मरम्मत कार्य किया जाना है जिससे तहसील में सौंदर्यकरण कार्य भी होंगे जिसे लेकर पत्राचार किया है। तहसीलदार ने बताया कि तहसील मुख्यालय में करीब 40 आवास है जिनकी मरम्मत होती है तो आने वाले राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को अन्य स्थान पर किराए पर रहना नहीं पड़ेगा। साथ ही आंधी और बरसात के मौसम में होने वाली समस्या से भी निजात मिलेगी। तहसील मुख्यालय में पेयजल व्यवस्था, बंदी गृह, शौचालय समेत अन्य आवश्यक कार्यों के लिए पत्र में उल्लेख किया गया है। शासन की मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा डीपीआर तैयार होगी। इसके बाद तहसील मुख्यालय में निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। तहसील मुख्यालय में पौधे भी रोपे जाएंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here