गंगा में डूबे श्रद्धालु को बचाया

0
130
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा स्नान करने के दौरान वृद्ध श्रद्धालु सोमवार को गंगा में डूबने लगा। उसे डूबता देख नाविकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालु के स्वजन को सूचना दी। जिसके बाद वृद्ध के स्वजन अपने साथ ले गए।

चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया जिला अमरोहा के मकनपुर गांव से छिद्दू गंगा स्नान करने ब्रजघाट आए थे। श्रद्धालु गंगा स्नान करने के दौरान गहरे जल में चला गया। श्रद्धालु को डूबता देख आसापास स्नान कर रहे लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद नाविक व गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध को बचा लिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here