हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में ऊर्जा निगम ने कार्रवाई करते हुए सितंबर के महीने में 128 बिजली चोरों को पकड़ा है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों की टीम ने सितंबर के महीने में छापामार कार्रवाई की तो 128 चोरी के मामले सामने आए जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू की गई है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि सितंबर के महीने में पिलखुवा डिवीजन में विजिलेंस विभाग की टीम सहित छापेमारी की गई और 128 बिजली चोरों को पकड़ा गया। धौलाना क्षेत्र में दो लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। टीम ने डिवीज़न में सरावा, घुंघराला, ढवारसी, अशोकनगर, मदापुर, तुमरेल, घुंघराला आदि स्थानों पर छापेमारी कर बिजली चोरों को पकड़ा।