हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराने के लिए पहुंची घायल युवती के सिर में टांके भरने के दौरान सुई छूटने के मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने टीम गठित कर दी है जिन्होंने मामले की जांच एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ को सौंपी है जो की एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट तैयार कर सौपेंगे।
गांव नानई की रहने वाली मीना की बेटी सना 27 सितंबर की शाम को पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी नईमुद्दीन वहां पर पहुंचा और बच्चों को वहां से भागने लगा। इस दौरान दो पक्षो में विवाद हो गया। पड़ोस में रहने वाला मोना और नईमुद्दीन लाठी डंडे लेकर पहुंचे और सना के सिर पर वार कर दिया। पुलिस ने घायल को गढ़ सीएचसी मेडिकल के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि टांके लगाने के दौरान पीड़िता के सिर में सुई रह गई। इसके बाद उसे अत्यधिक दर्द होने लगा। परिजनों ने पीड़िता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने देखा कि पीड़िता के सिर में टांके भरते समय सुई अंदर ही रह गई। स्वजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद सीएमओ ने जांच के लिए टीम गठित की है। एक हफ्ते में रिपोर्ट देने के निर्देश हैं।