जनपद के 858 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की पुलिस भर्ती की परीक्षा, 15 जून को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस भर्ती की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 858 अभ्यर्थियों को लखनऊ में नियुक्ति पत्र मिलेगा। केंद्रीय गृहमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह कार्यक्रम 15 जून को लखनऊ में आयोजित होगा।
बताते चलें कि 858 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती में सिपाही पद पर पास हुए हैं जिन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा। इस महीने अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण भी शुरू होगा। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से पहले 14 जून की सुबह अभ्यर्थियों को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी में बुलाया गया है जहां अभ्यर्थियों को कार्यक्रम में आने-जाने, ड्रेस कोड आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। एक बस में 45 अभ्यर्थी और उनकी देखरेख के लिए एक उपनिरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल मौजूद रहेंगे। महिला अभ्यर्थियों की बस में महिला उप निरीक्षक व महिला हेड कांस्टेबल तथा सिपाही भी मौजूद रहेंगे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
