लाश का सिर काट धड़ से अलग करने का मामला: मेरठ में हुए आस्था हत्याकांड की जांच के लिए मेरठ पुलिस ने दी लड़पुरा में दबिश

0
41








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव लड़पुरा में मेरठ पुलिस ने दबिश दी और हत्यारोपी की तलाश में गांव पहुंची। पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। आरोपी के घर पर ताला लगा होने के बाद टीम बैरंग लौट गई।
मेरठ के दरौला निवासी आस्था की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से किशोर से हुई थी। दोनों के बीच मुलाकात भी शुरू हुई। मामले की भनक आस्था की मां राकेश देवी को लगी जिसे पिछले बुधवार को आस्था की गला दबाकर हत्या कर दी।
शव को ठिकाने लगाने के लिए मामा कमल सिंह, समर सिंह, ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू और मौसरे भाई गौरव शव को डालकर जंगल में ले गए जहां दरांती से उसका सिर काट कर धड़ से अलग कर दिया था।आरोपियों ने आस्था का धड़ बहादरपुर रजवाहे और सिर गंग नहर में फेंका। गुरुवार की सुबह धड़ तो बरामद हुआ लेकिन सिर का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वारदात में शामिल गौरव गांव लाडपुरा का निवासी है जो गाजियाबाद के निजी कंपनी में नौकरी करता है। सोमवार को मेरठ के थाना प्रतापपुर पुलिस ने उसके घर दबिश दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही गौरव और उसके परिवार के सभी सदस्य मकान का ताला लगाकर गायब थे। पुलिस वापस लौट गई।

10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here