हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत की टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्लैब, चबूतरे को तुड़वाकर नालों की सफाई कराई। जेसीबी मशीन की मदद से नालों की सफाई की गई जिससे बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति पैदा ना हो। इस दौरान एसडीएम सदर इला प्रकाश, बाबूगढ़ पुलिस, नगर पंचायत बाबूगढ़ के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बाबूगढ़ नगर पंचायत द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया था जिसमें लोगों को निर्देश दिए थे कि वह नालों से स्लैब, चबूतरे, अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा की स्थिति में नगर पंचायत कार्रवाई करेगी। नालों की सफाई के दौरान परेशानी उत्पन्न ना हो। नोटिस के बावजूद भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके बाद नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटवा कर नालों की साफ-सफाई कराई। जब स्लैब आदि को तुड़वाया गया तो व्यापारियों में नगर पंचायत चेयरमैन के प्रति आक्रोश पैदा हो गया जिन्होंने नाराजगी ज़ाहिर की है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
