जैन समाज के निशुल्क फिजियोथरैपी शिविर से 50 रोगी लाभान्वित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा जैन लोक के सन्त भवन पर आयोजित निशुल्क फिजियोथरैपी शिविर मे 50 रोगियों ने चिकित्सा कराई।फिजियोथरैपीसट डाo शुभाक्षी शर्मा ने कमर ,पैर, घूटना दर्द, वाजू दर्द के 50 रोगियो को देखकर उनकी चिकित्सा की तथा स्वस्थ रहने के टिप्स दिये। दर्द के रोगियो को फ्रीज की ठंडी वस्तुएं दही इत्यादि न खाने तथा नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। जैन समाज के उपाध्यक्ष पुलकित जैन, सुबोध जैन आदि उपस्थित हुए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
