जनपद हापुड़ में मिले 246 कोरोना मरीज

0
1661
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार की शाम तक कोरोना के 246 नए मामले सामने आए। प्रशासन ने सभी कोरोना संक्रमित इलाकों में सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है तथा सभी मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।

गुरुवार की शाम को मिले 162 कोरोना मरीजों का विवरण:

ए टू जेड कॉलोनी हापुड़ में 1. भटियाना में 1, मोदीनगर रोड में 1, रेलवे कॉलोनी हापुड़ में 2, श्रीनगर हापुड़ में 2, पंचवटी हापुड़ में 1, एसपी ऑफिस हापुड़ में 1, पसवाड़ा में 1, आलंमनगर में 2, आदर्शनगर गढ़ में 1, बीहुनी में 1, भतस्याना में 3, चाहेशोर हापुड़ में 1, राणा पट्टी पिलखुवा में 1, नवरंगपुरी पिलखुवा में 2, खेड़ा पिलखुवा में 4, बड़कानंगला में 1, खुड़लिया में 3, सिमरौली में 1, कस्तला निजामपुर में 1, धनौरा में 2, कामी में 2, श्यामपुर में 3, मतनौरा में 1, मलकपुर में 1, शिवचरन पुरा हापुड़ में 1, दिनेश नगर पिलखुवा में 1, बुर्जमौहल्ला हापुड़ में 2, शिवपुरी हापुड़ में 2, पिपलाबंदपुर में 1, डूहरी में 3, वैष्णो कॉलोनी पिलखुवा में 2, कोटला यूसुफ हापुड़ में 1, हसुपुर में 1, असौड़ा में 1, हापुड़ में 4, किसनपुरा हापुड़ में 1, पिलखुवा में 6, शाहपुर फगौता में 1, कानूनगोयान हापुड़ में 1, शिवाजीनगर पिलखुवा में 2, रमपुरा पिलखुवा में 4, स्वर्गाश्रम रोड हापुड़ में 1, सिखैड़ा पिलखुवा में 2, प्रीत विहार हापुड़ में 1, बक्सर में 1, कविनगर हापुड़ में 1, राधापुरी हापुड़ में 2, मोहम्मदपुर खुड़लिया में 1, प्रकाशनगर हापुड़ में 4, वैशाली कॉलोनी में 1, मौहल्ला गढ़ी पिलखुवा में 2, भोलापुरी पिलखुवा में 1, मीरपुर पिलखुवा में 1, रघुनाथपुर में 2, गांधीविहार पिलखुवा में 1, साकेत पिलखुवा में 1, छिद्दापुरी पिलखुवा में 1, सर्वोदयनगर पिलखुवा में 1, फगौता में 1, मदीनपुर में 1, गांधी बाज़ार पिलखुवा में 1, औरंगाबाद में 1, सिंभावली में 1, हिम्मतपुर में 1, आलमनगर गढ़ में 1, डहाना गढ़ में 1, सिवाया में 5, धौलाना में 2, हसनपुर में 1, दादरी में 1, सौलाना में 5, ककराना में 1, ऊंचाअमीरपुर में 2, निधावली में 1, ढीकरी में 2, गालंद में 2, सास्त्रीनगर हापुड़ में 1, सरस्वती मेडिकल स्टाफ में 8 तथा 1 सरस्वती मेडिकल छात्र, दहपा में 3, गणेशपुरा हापुड़ में 1, चमरी में 2, गिरधरपुर तुमरैल में 1, बझैड़ा खुर्द में 1, प्रीतविहार हापुड़ में 2, बुलंदशहर रोड हापुड़ में 1, बदनौली में 1, सराय कानून हापुड़ में 1, अच्छेजा में 1, निजामपुर में 1, बड़ौदा हिंदूवान मे 1, संजयविहार हापुड़ में 2, कामी हापुड़ में 1, सपनावत हापुड़ में 1, सिकदरपुर काकौड़ी में 1,भीकनपुर धैलाना में 1, गढ़ी पिलखुवा में 1 कोरोना मरीज मिला है।

गुरुवार की शाम को मिले 84 कोरोना मरीजों का विवरण:

मंगलभवन हापुड़ में 2, पटेल नगर हापुड़ में 2, रघुवीरगंज हापुड़ में 1, रेलवे रोड हापुड़ में 2, सादकपुर में 1, शाहपुर जट में 1, श्रीनगर में 1, श्यामनगर में 1, सिकंदरपुर में 1, अकड़ौली में 1, ततारपुर में 1, गोयना में 1, स्वर्गाश्रम रोड हापुड़ में 1, हापुड़ में 1, कोठीगेट हापुड़ में 1, पन्नापुरी हापुड़ में 1, मेरीनो इंडस्ट्री हापुड़ में 1, इंद्रलोक हापुड़ में 3, गांव कावी में 1, कुचेसर चौपला में 1, मजीदपुरा हापुड़ में 1, अच्छेजा में 1, अकड़ौली में 1, अर्जुन नगर हापुड़ में 1, आवास विकास बुलंदशहर रोड में 1, संजय विहार हापुड़ में 2, भगवानपुर हापुड़ में 2, छपकौली में 1, चितौली में 1, दस्तोई में 1, गांधी विहार में 1, शिवपुरी हापुड़ में 3, त्यागीनगर हापुड़ में 1, गिरधरपुर तुमरैल में 2, लज्जापुरी हापुड़ में 1, पक्काबाग हापुड़ में 1, प्रेमपुरा हापुड़ में 4, देवलोक कॉलोनी हापुड़ में 1, विवेक विहार हापुड़ में 1, चमारवाड़ा हापुड़ में 1, श्यामनगर में 1, लिसड़ी गढ़ में 1, मुरादपुर जनुपुरा में 1, मानकचौक गढ़ में 2, नई बस्ती गढ़ में 1, राजीवनगर गढ़ में 1, रिफ्यूजी कॉलोनी गढ़ में 3, अक्खापुर में 1, आलमनगर में 2, बहादुरगढ़ में 4, भरना में 1, बक्सर में 1, चटाई वाला मौहल्ला गढ़ में 1, चौपला सिंभावली में 1, डेहरा में 1, फरीदपुर में 2, हिम्मतपुर में 1, किशनगंज पिलखुवा में 1, जीएस कैंपस में 2, नंदपुर में 1, छिपीवाड़ा पिलखुवा में 1, बझैड़ा खुर्द में 1 कोरोना मरीज मिला है।

CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें:9012520053,8630400352