मृदा परीक्षण के बाद ही बुवाई करें

0
193
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):नजदीक के माडल ग्राम वझीलपुर में कृषि विभाग द्वारा एन एम एस ए (नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर) योजना अन्तर्गत संचालित मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम शनिवार को कृषक प्रशिक्षण का कार्य मंडलीय सहायक निदेशक (मृदा परीक्षण /कल्चर )के द्वारा जनपद के चयनित माडल ग्रामों में किया गया। जिसमें मृदा में घटते हुए जीवाश्म कार्बन को बढ़ाने हेतु किसान भाइयों को जानकारी दी गई जिसमें गोबर की खाद, हरी खाद,वर्मी कम्पोस्ट खाद और वर्ष में एक बार दलहनी फसलों को बोने के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही फसलों को काटने के बाद खेतों से मृदा के नमूने लेकर मृदा परीक्षण लैबोरेटरी से जांच कराने के बाद ही अगली फसल की बुवाई करने की सलाह दी गई जिसमें कृषि मृदा लैब के मनोज कुमार शर्मा के द्वारा अनावश्यक रासायनिक खाद न डालने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण प्रभारी गजेंद्र सिंह ने मृदा में सतरह सूक्ष्म तत्वों की कमी से होने वाले रोगों की पहचान के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ-साथ कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक हौसला प्रसाद ने एक मार्च से इकत्तीस मार्च तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत छ: दिवसों में चिंहित कर चूहों व छछूंदर से नियंत्रण किया जा सकता है के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गंगाराम ,अशोक त्यागी ,पूर्व प्रधान आत्माराम त्यागी ,दयानंद सैन मानसिंह सैनी, मूले सैनी, ब्रजभूषण त्यागी ,श्रीभगवान नम्बरदार ,अमर त्यागी, राजकुमार बीटू, श्यामकिशोर त्यागी ,अनुज त्यागी, सुनील त्यागी व लगभग सैकड़ों किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद नम्बरदार व संचालन राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने किया।