फायरिंग के चार आरोपी दबोचे

    0
    872
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



    सिम्भावली, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने हरोड़ा मोड़ पर छात्रों के दो गुटों में हुए सशस्त्र संघर्ष के आरोप ेमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे,7 कारतूस व 2 खोखा बरामद किए है। पुलिस ने बुधवार को चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।
    पुलिस ने आरोपियों की पहचान जनपद मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ के गांव रामनगर के रोहन उर्फ कालू, गांव अकबरपुर गढ़ी के दिनेश तथा गांव अटौड़ा के अभिषेक,सिखैड़ा के दीपांशु के रुप में की है। जबकि पांच अन्य फरार है।
    बता दें कि मंगलवार की शाम को हरोड़ा मोड़ पर छात्रों के दो गुटों में पुरानी रंजिश के कारण हुई कहासुनी संघर्ष में बदल गई थी। एक गुट ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी जिससे बाजार में भगदड़ मच गई थी।

    Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट: