कृषि बिल पर किसान भी भड़के

0
262
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश की लोकसभा व राज्यसभा में पारित तीन कृषि बिलों के विरोध में सोमवार को किसानों ने नई कलैक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया और मांग की कि कृषि बिलों को किसान हित में तुरंत वापिस लिया जाए।
भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसान नेता कुशलपाल आर्य,रामपाल सिंह,फूल सिंह, दिनेश खेड़ा,टेनपाल सिंह,रामदत्त, अशोक कुमार, प्रधान अय्यूब अली, हबीब चौधरी सहित बड़ी तादाद में किसान टै्रक्टर ट्रालियों पर सवार होकर जिला मुख्यालय पहुंचे और धरना देकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने धरना स्थल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिल किसान विरोध है जिन्हें तुरंत वापिस लिया जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य को सभी फसलों फल और सब्जी पर लागू करते हुए कानून बनाया जाए। समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीदने को अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। किसानों ने एक मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को दिया।

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888