नए साल पर शराब कहां से खरीदें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने नए साल पर शराब के पियक्कड़ों को चेताया है कि वे शराब के अधिकृत विक्रेता से ही शराब खरीद कर सेवन करें। अवैध अड्डों से मिलने वाली शराब जहरीली हो सकती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। किसी भी समारोह स्थल में शराब पीने के लिए आयोजक लाइसैंस अवश्य ले।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर