भांग के पापड़ बनाने वाले कहां से लाते है भांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का पापड़ दूर-दूर तक विश्व विख्यात है। वाजिब दाम और गुणवत्ता के कारण हापुड़ के पापड़ की मांग बढ़ी है, परंतु होली पर्व पर यह मांग और बढ़ जाती है, वह भी भांग के पापड़ की। भांग से निर्मित पापड़ पूरी तरह नशीला होता है, जिसे खाकर लोग अपनी सुध-बुध खो बैठते है।
प्रदेश सरकार ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दे रखे है औऱ हाल हगी में डीआईजी ने भी नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस व आबकारी विभाग शराब, अफीम, गांजा, सुल्फा, भांग के विरुद्ध अभियान भी चला रही है।
होली पर्व पर हापुड़ में बड़े पैमाने पर भांग मिश्रित पापड़ की डिमांड बढ़ जाती है जिस कारण हापुड़ में भांग मिश्रित पापड़ का उत्पादन भी बढ़ जाता है हापुड़ के साथ-साथ अन्य स्थानों पर पापड़ सप्लाई किया जाता है।
अब प्रश्न उठता है कि पापड़ निर्माताओं पर भांग की खरीद-बेच का कोई लाईसैंस नहीं है, तो फिर भांग आती कहां से है। नशेड़ियों पर कार्रवाई के साथ-साथ भांग के पापड़ की बिक्री को भी रोका जाना जरुरी है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

