जब डीएम झाडू लेकर निकले,लोग हुए अचम्भित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट के गंगा तट पर बुधवार को जब डीएम अभिषेक पांडे के हाथों में झाडू देखी तो लोग आश्चर्य चकित रह गए।डीएम ने गंगा घाट पर सफाई अभियान में सहयोग देकर एक मिसाल कायम की है।
गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पर गंगा दशहरा मेले में बुधवार को सफाई अभियान के निमित्त गंगा घाटों की अफसरों व जन प्रतिनिधियों सफाई की।इस अभियान में विधायक हरेंद्र तेवतिया,अभिषेक पाण्डेय जिलाधिकारी हापुड़, संदीप कुमार अपर जिलाधिकारी हापुड, अंकित वर्माउप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, राहुल सिंह तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर, श्रीमती पवित्रा त्रिपाठी ई.ओ. गढ़ आदि शामिल रहे।सफाई अभियान में अफसरों व जन प्रतिनिधियों को देखकर लोग जुडते ही चले गए और यह एक कारवां बन गया।आज के इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक करना था।उन्होने नागरिको से अपील की है कि वे घाट पर गंदगी न फैलाएं और कूडा आदि डस्टबीन में ही डालें।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
